Fastblitz 24

यूपी में निकल रही लुटेरे दुल्‍हन

लखनऊ. इस दौरान साइबर फ्रॉड के मामलों से ज्‍यादा तेजी मैट्रीमोनियल फ्रॉड में आई है। यूपी में तो लग रहा है कि ‘लुटेरे दुल्‍हे दुल्‍हनों’ की बारात खूब निकल रही है। प्रदेश के कोने-कोने से इस तरह के मामले सामने आए हैं। कुछ सही साबित हुए तो कुछ में आरोपी पर ही उंगली उठ गई। लेकिन एक बात तय है कि कुछ लोगों ने इस कमाई का जरिया बनाकर छोड़ा है। कुछ ही दिनों पहले मथुरा की एक सुंदर लुटेरी दुल्‍हन हरियाणा के गुरुग्राम में पकड़ी गई थी। उसकी भोली सूरत देखकर कोई भी भरोसा नहीं कर सकता था कि यह कई कुंवारे युवाओं को शादी का सपना दिखाकर उनकी धन संपत्ति के साथ उनका सुख-चैन भी चुराकर भाग जाती थी।

इसका नाम था काजल, पुलिस ने जब छापा मारकर पकड़ा उस समय वह हाथों में मेंहदी रचाए, जींस-टीशर्ट पहने थी। काजल का पूरा परिवार ही इस ठगी के धंधे में शामिल था। इसमें उसकी एक बहन, भाई और माता-पिता की पूरी भागीदारी थी। ये लोग लड़के के ही पैसों से शादी का आयोजन करते। उसके बाद तीन दिन तक समारोह में ठहरते और फिर एक दिन गहने, नगदी लेकर गायब हो जाते। पर एक दिन पकड़े गए। इसके बाद आगरा के रहने वाले एक शख्‍स की शादी हरियाणा की एक युवती से हुई, उसी के कुछ समय पहले उसके मौसेरे भाई की शादी भदोही की एक लड़की से हुई। मौसेरे भाई की बीवी शादी के तीन दिन बाद गहने और कैश बटोरकर गायब हो गई। आगरा के रहने वाले शख्‍स को अपनी नवविवाहिता पत्‍नी पर भी शक हुआ। वह भाग पाती इससे पहले ही पकडी गई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love