Fastblitz 24

फिरौती और हत्या के मामले में वांछित गिरफ्तार

 

जौनपुर, रविवार को वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सरायख्वाजा पुलिस ने मुक़दमा संख्या 369/2024, धारा 137(2) बी.एन.एस. (संशोधित धारा 103(1), 61(2), 140(2)) की जाँच के दौरान एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है।

साक्ष्य संकलन, मोबाइल नंबरों के सीडीआर के अवलोकन और सर्विलांस सेल के सहयोग से की गई जाँच में यह पता चला कि मृतक आदर्श सिंह राजपूत के पिता श्री अरुणेन्द्र सिंह से फिरौती के लिए जिस मोबाइल नंबर 7696169749 का इस्तेमाल कर 30/09/2024 को मैसेज भेजा गया था, उस सिम को रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति, निवासी ग्राम मल्हनी, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर (मोबाइल नंबर 6359978074) और उसके दोस्तों द्वारा मुंबई में ख़रीदा गया था. 29 सितम्बर 2024 को तिलक नगर टर्मिनल ब्रिज के नीचे गांजा पीते समय अरविंद कुमार चौहान पुत्र श्री मेवालाल चौहान, ग्राम मथुरा, पोस्ट लल्ही, थाना खैरीघाट, जनपद बहराइच से सिम रिचार्ज कराने के बहाने ले लिया गया था। पुलिस के आ जाने पर वे लोग सिम लेकर भाग गए थे।

इन लोगों ने 30 September को एक मोबाइल खरीदा और अरविंद चौहान से छीने हुए सिम को रिचार्ज कराकर उस मोबाइल में लगाकर आदर्श सिंह राजपूत के पिता के मोबाइल पर आदर्श सिंह राजपूत को मुक्त करने के बदले फिरौती की रकम के लिए मैसेज किया। फिरौती की रकम न मिलने के कारण साजिश रचकर आदर्श सिंह की हत्या करने के लिए उसे नहर में डलवा दिया गया।

जाँच में रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति, निवासी ग्राम मल्हनी, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर की संलिप्तता के पर्याप्त साक्ष्य पाए गए हैं। अभियुक्त रवि प्रजापति को 28 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने ग्राम भैंसनी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love